शादीशुदा जिन्दगी मे सम्बन्ध बनाना (physical relation) जरूरी होता है I यह शादीशुदा जिन्दगी का अहम हिस्सा होता है I इससे हम अपने साथी के मन की बात को अच्छे से समझ सकते है I और उनसे जुड़े भावनात्मक रिश्ता भी और भी अच्छा हो जाता है I सम्बन्ध बनाने से शरीर मे कई तरह के बदलाव होते है I
पुरुषो से ज्यादा महिलायों मे इसके फायदे देखने को मिलते हैI इस की वजह से औरतो मे आत्मविश्वास भी बढ़ता है और शादीशुदा जिन्दगी भी खुशियों से भरी रहती है I
आइये जानते है इनसे मिलने वाले फयदे जो की औरतो के लिए लाभदायी है ……
- सम्बन्ध (physical relation) बनाने से वजन मे कमी आती है I इससे बहुत सारी कैलोरी शरीर मे एकत्रित नहीं हो पाती है I यह एक तरह की एक्सरसाइज है जो पति और पत्नी को फिट रखती हैI
- शारीरिक सम्बन्ध से औरतो को आनंद मिलता है और वह तनाव मुक्त रहती है I और वह खुश रहने लगती है
- औरतो मे होने वाली बीमारियों को भी सम्बन्ध बनाने की वजह से रोका जा सकता है और इन्फेक्शन भी नहीं हो पाता है I
- ब्लड प्रेशर कम या ज्यादा की समस्या तो इससे दूर होती है ही पर ब्लड प्रेशर कण्ट्रोल मे भी रहता है I
- शारीरिक सम्बन्ध से दिल की नसे मज़बूत होती है और जिसे से दिल की बीमारी का खतरा भी नहीं होता है
- शारीरिक सम्बन्ध बनाने से सिर दर्द, गठिया दर्द, और कमर दर्द जैसी परेशानियों से मुक्ति मिल जाती है
- इसकी वजह से शारीरिक स्फूर्ति तो आती है ही साथ ही आलस्य भी दूर होता है I सबंध बनने के बाद औरतो क नींद भी अच्छी आती है