मुंबई। साहित्य और फिल्म इंडस्ट्री को आम समाज का आईना कहा जाता है। एक सधी हुई नौकरी और फिक्स सैलेरी साथ में 2-4 लोग, एक मिडिल क्लास फैमिली को इन्हीं तीन चीजों में डिवाईड किया गया है। लेकिन, आप देख ही रहे होंगे कि जैसे-जैसे वक्त आगे निकल रहा है, वैसे-वैसे मिडिल क्लास फैमिली की डेफेनीशन भी पूरी तरह से चेंज हो रही है। पर इस वक्त के दौरान जो एक चीज नहीं बदली है वह है- तनाव।
ठंड में धड़ल्ले ले जलाई जा रही पॉलीथीन, जानलेवा स्तर पर पहुंचा प्रदूषण
आज की मिडिल क्लास फैमिली न सिर्फ अपनी जिंदगी चलाने के लिए बेहद लंबे वक्त तक काम कर रही हैं बल्कि हर दिन एक अलग ही तरह के तनाव का शिकार बन रहा हैं। आजकल एक तरफ महंगाई मिडिल क्लास फैमिली की कमर तोड़ने को तैयार है तो वहीं दूसरी तरफ बेटे-बेटी की पढ़ाई-लिखाई और उनकी शादी जैसी चीजें उन्हें घेरे हुए हैं। यही एक वजह भी है कि बॉलीवुड गलियारा भी मिडिल क्लास फैमिली की सच्चाई दिखाने में जरा-सा भी संकोच नहीं कर रहा। यह कुछ फिल्में हैं जो आपको मिडिल क्लास फैमिली की जिंदगी से अवगत कराएंगी-
कृषि कानूनों पर मोदी सरकार को अपनी गलती स्वीकार कर लेना चाहिए: पी.चिदंबरम
- दम लगा के हईशा
- इंग्लिश विंग्लिश
- क्वीन
- बधाई हो
- लंचबॉक्स