Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

तन-मन को सुकून पहुंचाकर मीठी नींद सुलाएंगे ये आसान उपाय

अमेरिका में हुए एक हालिया सर्वे में 44 फीसदी वयस्कों ने बताया उनकी कई रातें करवटें बदलते गुजर गईं। अगर आप भी  किसी तनाव में जी रहे हैं तो परेशान मत होइए। जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के नींद विशेषज्ञों ने कुछ आसान व्यायाम और ध्यान मुद्राएं सुझाई हैं, जो स्ट्रेस हार्मोन का स्तर घटाकर आपको मीठी नींद सुलाएंगे।

अनिद्रा के लिए तनाव जिम्मेदार-

वरिष्ठ नींद विशेषज्ञ लुइस एफ ब्यूनेवर के मुताबिक अगर आप दर्द या तकलीफ में हैं या फिर जीवन में मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं तो आपके शरीर में स्ट्रेस हार्मोन कॉर्टिसोल का स्त्राव सामान्य दिनों से अधिक होगा। कॉर्टिसोल मस्तिष्क में मौजूद पीनियल ग्रंथि में स्लीप हार्मोन मेलाटोनिन का उत्पादन बाधित करता है, मेलाटोनिन अच्छी नींद के अलावा रक्तचाप और ब्लड शुगर का स्तर नियंत्रित रखने के लिए भी जरूरी है।

योग-व्यायाम से मिलेगा आराम-

योग, ध्यान मुद्राएं, ताइची, नृत्य जैसी व्यायाम कलाएं श्वास एवं हृगयगति को नियंत्रित कर तन-मन को तनावमुक्त रखने की शरीर की प्राकृतिक क्रिया को बहाल करती हैं।

तनावग्रस्त से तनावमुक्त बनने का सफर-

इन श्वास क्रियाओं से मिलेगी राहत-

मांसपेशियों में तनाव घटाने वाली क्रियाएं-

ये उपाय भी काम आएंगे-

Exit mobile version