आपने अक्सर देखा होगा कि महिलाऐं जब भी घर से बाहर निकलती है, तो अपने साथ ओर कुछ ले या ना ले लेकिन अपना हैंडबैग (Handbags) जरूर अपने साथ लेती हैं। ओर आखिर ले भी क्यों ना आखिर उसमें उनके जरूरत की सभी चीजें जो होती हैं। ये हैंडबैग महिलाओं के लिए आकर्षण का भी एक तरीका बनता हैं।
जी हाँ, बाजार में कई तरह के हैंडबैग उपलब्ध हैं, महिलाऐं ऐसे ही हैंडबैग (Handbags) का चुनाव करती हैं जो उनकी पर्सनलिटी को सूट करते हैं।
इसलिए आज हम आपके लिए हैंडबैग (Handbags) के कुछ आप्शन लेकर आए हैं, जो आपको बेहद पसंद आएँगे।
* Shoulder Bag
* Satchel
* Sling Bag
* Quilted Bag
* Clutch
* Minaudiere
* Hobo Bag
* Wristlet