देवी मां की आराधना के विशेष दिन नवरात्रि (Navratri) की शुरुआत हो चुकी है. इन दिनों में मां को प्रसन्न करने के लिए श्रद्धालु जहां मां के पूजन और भक्ति में नतमस्तक रहेंगे, तो वहीं घर-परिवार की सुख-सम्पन्नता के लिए तरह-तरह के उपाय भी आजमाएंगे.
ऐसा ही एक उपाय है नवरात्रि के दिनों में विशेष तरह के पौधों को घर में लगाने का. माना जाता है कि नवरात्रि के दिनों में इन पौधों को घर में लगाने से देवी मां प्रसन्न होकर आशीर्वाद देती हैं और घर में पैसों की दिक्कत नहीं होती है. साथ ही घर में सुख-संपन्नता भी बनी रहती है. आइये जानते हैं की नवरात्रि में कौन से पौधों को घर में लगाना शुभ होता है.
तुलसी का पौधा
हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे का विशेष महत्व है और इस पौधे को बहुत ही शुभ माना जाता है. कहा जाता है कि नवरात्रि के दौरान घर में तुलसी का पौधा लगाना बेहद शुभ होता है. स्वच्छता के साथ इस पौधे को घर में लगाने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देती हैं. जिससे घर की आर्थिक स्थिति में सुधार होता है और पैसे की दिक्कत ख़त्म होती है. लेकिन तुलसी का पौधा लगाने के बाद इस बात का ध्यान रखें कि रविवार और एकादशी को छोड़कर रोज़ाना तुलसी के पौधे में जल चढ़ाएं. साथ ही शाम के समय तुलसी के पास घी का दीपक भी जलाएं.
हरसिंगार का पौधा
नवरात्रि के दिनों में घर में हरसिंगार का पौधा लगाने से भी मां प्रसन्न होती हैं. कहा जाता है कि इस पौधे को घर में लगाने से धन-सम्पदा बढ़ती है. साथ ही घर में खुशियां आने लगती हैं. लेकिन इसको घर में लगाने से पहले नहा-धोकर स्वच्छ कपड़े पहनना भी जरूरी है.
केले का पौधा
नवरात्रि के शुभ दिनों में केले का पौधा लगाने से भी घर में पैसों की दिक्कत ख़त्म होने लगती है. कहा जाता है कि इस पौधे को घर में लगाने के बाद इस पर हर गुरुवार को जल में दूध मिलाकर चढ़ाने से आर्थिक स्थिति में काफी सुधार होता है. साथ ही घर में खुशियां और सुख का वास होता है.