Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दुनियाभर में इन स्मार्टफोन का जलवा, टॉप-10 बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन की लिस्ट

Apple iPhone

Apple iPhone

Tech/Gadgets। दुनियाभर में Apple iPhone का जलवा कामय है। Apple iPhone 11 का साल 2020 का सबसे ज्यादा शिपमेंट हुआ है। मार्केट रिसर्च डेटा के मुताबिक Apple iPhone , Samsung और Xiaomi स्मार्टफोन टॉप-10 बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन की लिस्ट में शामिल रहा है। इस लिस्ट में सबसे ज्यादा 5 स्मार्टफोन Apple के शामिल रहे। जबकि Samsung के चार और Xiaomi का एक स्मार्टफोन शामिल रहा है।

Raveena Tandon को फिल्म इंडस्ट्री में 30 साल पूरे हुए, नेपोटिज्म को लेकर बोली

iPhone 11 का हुआ सबसे ज्यादा शिपमेंट

Gizmochina ने मार्केट रिसर्च फर्म Omdia के हवाले से बताया कि साल 2020 में दुनियाभर में करीब 6.4 करोड़ iPhone 11 का शिपमेंट हुआ है। iPhone 11 की कीमत 49,999 रुपये है। यह बेस 64GB स्टोरेज की कीमत है। यह साल 2020 का सबसे बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन रहा है। इस दौरान करीब 6.48 करोड़ स्मार्टफोन की बिक्री हुई है। इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर iPhone SE (2020) रहा। इस स्मार्टफोन के 2.42 करोड़ स्मार्टफोन का शिपमेंट हुआ है।

मार्टिन गुप्टिल की आतिशी पारी से न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हराया

Apple iPhone 12 का शिपमेंट साल 2020 में 2.33 करोड़ स्मार्टफोन का शिपमेंट हुआ है। इसकी औसत कीमत 896 डॉलर ( करीब 65,000 रुपये) है। वही 2.32 करोड़ स्मार्टफोन के साथ Samsung Galaxy A51 टॉप-10 स्मार्टफोन का शिपमेंट में शामिल रहा है। इसकी औसत कीमत 269 डॉलर (करीब 19,500 रुपये) है। Galaxy A21s के 1.94 करोड़ स्मार्टफोन का शिपमेंट हुआ है। इसकी औसत कीमत 192 डॉलर (करीब 14,000 रुपये) है। जबकि Galaxy A01 स्मार्टफोन 1.69 करोड़ स्मार्टफोन का शिपमेंट हुआ है। इसकी औसत कीमत 115 डॉलर (करीब 8,400 रुपये) है।

नीरव मोदी के प्रत्यर्पण का रास्ता साफ, भारत को मिली बड़ी सफलता

7वें पायदान पर रहा iPhone 12 Pro Max

टॉप-10 स्मार्टफोन की लिस्ट में सातवें पायदान पर iPhone 12 Pro Max रहा। इस दौरान करीब 1.68 करोड़ स्मार्टफोन का शिपमेंट हुआ है। इसका औसत कीमत 1,232 डॉलर (करीब 89,300 रुपये) है। Samsung Galaxy A11 की 1.53 करोड़ यूनिट का शिपमेंट हुआ है। इसकी औसत कीमत 158 डॉलर (करीब 11,500 रुपये) है। Xiaomi की तरफ Redmi Note 9 Pro की करीब 1.5 करोड़ यूनिट का शिपमेंट हुआ है। इस फोन की औसत कीमत 11,999 रुपये है।

Happy Birthday Urvashi Rautela: 27 वर्ष की हुईं Urvashi Rautela

इस लिस्ट में 10वें पायदान पर iPhone 12 mini रहा है। इसकी औसत कीमत 64,900 रुपये है। इस दौरान करीब 1.48 करोड़ स्मार्टफोन का शिपमेंट हुआ है। इसकी कीमत करीब 796 डॉलर (करीब 57,700 रुपये) है। iPhone 12 Pro स्मार्टफोन इस लिस्ट में जगह बनाने में नाकामयाब रहा है। हालांकि साल 2020 की चौथी तिमाही में Apple iPhone के कुल 7.99 करोड़ स्मार्टफोन की बिक्री हुई है।

इस्तेमाल किए हुए मास्क को इधर-उधर फेंकना पड़ेगा भारी, देना होगा जुर्माना

Exit mobile version