सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) से जुड़े ग्राहकों के लिए जरूरी खबर है। एसबीआई की कुछ सेवाएं शनिवार रात 3 घंटे के लिए बंद रहेंगी। बैंक ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इससे संबंधित एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें कहा गया है कि मेंटेनेंस की वजह से 4 सितंबर की रात 10:35 से 01:35 बजे तक बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध नहीं रहेंगी।
क्वीन एलिजाबेथ के निधन के बाद की तैयारियों का सीक्रेट प्लान लीक, मचा हड़कंप
इस दौरान इंटरनेट बैंकिंग, योनो, योनो लाइट, योनो बिजनेस, आईएमपीएस और यूपीआई की सेवाएं उपलब्ध नहीं रहेंगी। इस दौरान कस्टमर इन सेवाओं का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे।
इससे पहले जुलाई और अगस्त में भी स्टेट बैंक ने मेंटेनेंस की वजह से बैंकिंग सेवाएं कुछ समय के लिए बंद की थीं। देशभर में एसबीआई के इंटरनेट बैंकिंग के अलावा यूपीआई और योनो ग्राहकों की कुल संख्या 25 करोड़ से ज्यादा है।