हर व्यक्ति के जीवन में अच्छा और बुरा दोनों समय आता है। अच्छा समय व्यक्ति को ऊचांइयों पर ले जाता है। हालांकि अच्छा हो या बुरा कोई समय व्यक्ति के जीवन में लबें समय तक नहीं रहता। अच्छे समय में जहां व्यक्ति सुखों का भोग करता है, वहीं माना जाता है कि बुरा समय (Bad Luck) व्यक्ति को जीवन की सीख देने आता है। ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि बुरा समय आने से पहले कुछ संकेत नजर आने लगते हैं, जिनसे ये पता लगया जा सकता है कि बुरे समय की शुरुआत होने वाली है। ऐसे में आइए जानते हैं कि बुरा समय (Bad Luck) शुरू होने से पहले कौनसे संकेत नजर आते हैं।
तुलसी के पौधे का सूखना
अगर किसी व्यक्ति के घर में लगा तुलसी का पौधा अचानक सूखने लगे तो उसे समझ जाना चाहिए कि अब उसके बुरे समय की शुरुआत होने वाली है। तुलसी का पौधा सूखना घर में आर्थिक तंगी के आने का सकेंत देता है।
घर में काले चूहों का आना
ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि घर में अचानक से काले चूहों की संख्या बढ़ जाए तो ये बुरा समय (Bad Luck) के आने का संकेत माना जाता है। अगर किसी के घर में अचानक बहुत सारे काले चूहे आने लगें तो उसको समझ लेना चाहिए कि भविष्य में उसके घर में कोई विपदा आने वाली है।
सोना खो जाना
ज्योतिष शास्त्र में सोने की वस्तु का खो जाना अशुभ माना गया है। ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार, अगर किसी की कोई सोने की वस्तु खो जाती है, तो उसके घर में नकारात्मकता आने लगती है। क्योंकि सोना सुख-समृद्धि का प्रतीक माना गया है।
घी का डिब्बा गिर जाना
हाथ से घी का डिब्बे का गिर जाना अच्छा नहीं माना जाता। अगर किसी के हाथ से घी का डिब्बा गिरकर पूरे फर्श पर फैल जाता है, तो ये बुरे समय के आने का संकेत होता है।
छिपकली का लड़ना
घर में छिपकली का लड़ना शुभ नहीं होता। ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि घर में छिपकली का लड़ना बुरे समय के शुरू होने की ओर संकेत करता है।
पूजा की थाल गिरना
पूजा के समय अचानक थाल गिर जाना अच्छा नहीं होता। ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि ये बुरे समय के आने का संकेत है। अगर ऐसा हो जाता है, तो भगवान से तुरंत क्षमा मांग लेनी चाहिए।