लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद बीजेपी से एक के बाद एक कई नेताओं ने इस्तीफा देकर पार्टी को बड़ा झटका दिया था। इस बीच बीजेपी लगातार खुद को मजबूत करने पर काम कर रही है।
पार्टी में अपर्णा यादव के शामिल होने के बाद अब यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह की राष्ट्रीय जनक्रांति पार्टी की यूपी इकाई के साथ एक अन्य राष्ट्रीय समतावादी पार्टी का विलय हो गया है। साथ ही पांच अन्य पार्टियों ने विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा को समर्थन दिया है।
बीजेपी को आज एक साथ दो पार्टियों ने अपना-अपना विलय पत्र सौंपा है। राष्ट्रीय समतावादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव गोपाल निषाद ने पार्टी का विलय पत्र सौंपा। इसके साथ ही राष्ट्रीय जनक्रांति पार्टी के यूपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ एनपी सिंह ने भी पार्टी को बीजेपी में शामिल करने के लिए विलय पत्र सौंपा है। नेताओं का कहना है कि उन्होंने भाजपा की जन कल्याणकारी नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है।
भाजपा की जन कल्याणकारी नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी में विलय करते अन्य दल#सबका_साथ_सबका_विकास https://t.co/kbDPEX4qTj
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) January 21, 2022
राष्ट्रीय समतावादी पार्टी और राष्ट्रीय जनक्रांति पार्टी के विलय के साथ ही किसान शक्ति जनतंत्रिक पार्टी, राष्ट्रवादी ब्राह्मण महासंघ, मानवतावादी सामाज पार्टी और हिंदू युवा वाहिनी भारत की यूपी इकाई समेत अन्य संगठनों और दलों ने भाजपा को अपना समर्थन दिया है।
उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के लिए सात चरणों में चुनाव होंगे। पहले चरण के लिए वोटिंग 10 फरवरी को होगी। इसके बाद दूसरे चरण के लिए 14 फरवरी, तीसरे 20 फरवरी, चौथे 23 फरवरी, पांचवे 27 फरवरी, छठे 3 मार्च और सातवें चरण के लिए 7 मार्च को वोटिंग होगी। 10 मार्च को मतगणना होगी।
सपा के प्रदेश सचिव ने पार्टी से दिया इस्तीफा, अखिलेश पर लगाए गंभीर आरोप
पहले चरण में पश्चिम यूपी के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान होगा, दूसरा चरण में 9 जिलों की 55 सीटों पर, तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 सीटों पर। चौथे चरण में मतदान लखनऊ सहित 9 जिलों की 60 सीटों, पांचवे चरण में 11 जिलों की 60 सीटों पर, छठे चरण में 10 जिलों की 57 सीटों पर और सातवें चरण के लिए मतदान 7 मार्च को 9 जिलों की 54 सीटों पर होगा।