Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोविशील्ड वैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल 21 सितंबर से पुणे में

कोविशील्ड वैक्सीन Covshield vaccine

कोविशील्ड वैक्सीन

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच सभी की निगाहें कोरोना वैक्सीन के ट्रायल पर टिकी हुई हैं। ऐसे में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा विकसित और सीरम इंस्‍टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा निर्मित की जा रही है। कोविड-19 की वैक्सीन के तीसरे और अंतिम चरण का ट्रायल अगले सप्ताह पुणे के ससून जनरल हॉस्पिटल में शुरू होने जा रहा है। यह जानकारी हॉस्पिटल के डीन डॉ. मुरलीधर तांबे ने दी है।

तीसरे चरण का ट्रायल अगले सप्ताह से शुरू

बता दें कि डॉ. तांबे ने बताया कि ‘कोविशील्ड’ वैक्सीन का ससून अस्पताल में अगले सप्ताह तीसरे चरण का ट्रायल शुरू हो जाएगा। संभवता ये 21 सितंबर से शुरू हो सकता है। ट्रायल के लिए करीब 150 से 200 वॉलेंटियरों को इस वैक्सीन की खुराक दी जाएगी। इसके अलावा शनिवार से अन्य ट्रायल में शामिल होने के इच्छुक वालेंटियर्स के नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

राजस्थान के 11 जिला मुख्यालयों पर धारा 144 लागू, बढ़ा कोरोना का कहर

डीसीजीआई ने एसआईआई को दी ट्रायल शुरू करने की मंजूरी

बता दें कि एस्ट्राजेनेका द्वारा ट्रायल पर रोक लगाने के बाद डीसीजीआई ने 11 सितंबर को सीरम इंस्टीट्यूट ने नोटिस जारी कर देश में कोरोना वैक्सीन के दूसरे और तीसरे चरण के ट्रायल को रोकने के निर्देश दिए थे। इसके बाद बीते शनिवार को एस्ट्राजेनेका के ट्रायल शुरू करने के बाद बुधवार को डीसीजीआई ने भी एसआईआई को ट्रायल शुरू करने की मंजूरी दे दी है।

यूपी में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर, चार की मौत, नौ घायल

भारत में कोरोना से 53,98,230 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इस वायरस की चपेट में आने से अब तक 86,774 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि राहत की बात ये है कि 42,99,724 लोग इस वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना को मात देकर ठीक होने वालों की संख्या सक्रिय मामलों की संख्या से अधिक है। सक्रिय मामलों की कुल संख्या 10,10,975 है।

Exit mobile version