अमेरिकन सिंगर, एक्ट्रेस और सोशलाइट पेरिस हिल्टन ने अपने ब्वॉयफ्रेंड कार्टर रेम के साथ शादी कर ली है। कार्टर पेशे से एंटरप्रेन्योर हैं। ग्रैंड तरीके से हुई इस सेरेमनी में हॉलीवुड के कई बड़े सितारे पहुंचे।
11 नवंबर को अमेरिका के लॉस एंजेलिस में पेरिस और कार्टर ने शादी की। पेरिस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शादी की जानकारी दी। उन्होंने तस्वीरें और वीडियो भी पोस्ट किए हैं जिसमें वह दुल्हन बनी नजर आ रही हैं।
https://www.instagram.com/p/CWMo73pJTH6/?utm_source=ig_embed&ig_rid=a8d1e190-98b8-4807-91c0-b5144e724184
नीतू कपूर ने शेयर की प्यारी तस्वीर, एक्ट्रेस की ब्यूटी देख सितारे हुए फिदा
खास मौके के लिए पेरिस ने ऑस्कर द ला रेंटा का ब्राइडल गाउन पहना। अपनी एक फोटो पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा- ‘हमेशा के लिए, आज से मेरी यात्रा शुरू। 11/11 #JustMarried #ForeverHiltonReum.’ फोटो में पेरिस अपनी सगाई की डायमंड रिंग फ्लॉन्ट कर रही हैं।