नई दिल्ली। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच जारी टी-ट्वेंटी सीरीज के पहले मुकाबले में के एल राहुल और शिखर धवन ने ओपनिंग किया था। जबकि वन-डे मुकाबलों में धवन के साथ मयंक अग्रवाल ने ओपनिंग किया था। पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय बांगर ने बल्लेबाजी क्रम बदलाव करने का सलाह दी हैं।
पूर्व बल्लेबाजी कोच ने स्टार स्पोर्ट्स के एक कार्यक्रम में कहा,’राहुल की जगह मयंक अग्रवाल को ओपनिंग करना चाहिए। रोहित शर्मा अभी टीम का हिस्सा नहीं है। के एल राहुल इस समय शानदार फार्म में चल रहे हैं।’
कोरी एंडरसन ने लिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास
के एल राहुल वनडे सीरीज़ में भारत के मध्यक्रम में बल्लेबाजी की थी। इससे पहले भी राहुल विश्वकप के शुरुआती मैचों में भी मीडिल आर्डर में ही बल्लेबाजी करने आते थे। धोनी के सन्यास लेने के बाद भारत को विकेट कीपर बल्लेबाज की जरुरत है जो उनकी जगह को भर सके और राहुल उसमें फिट बैठते हैं।