लाइफ़स्टाइल डेस्क। वास्तु शास्त्र में आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए बिजनेस में धन वृद्धि के उपाय। अगर आपके बिजनेस में लगातार हानि हो रही है, आपको आर्थिक समस्या से जूझना पड़ रहा है और आपको कुछ समझ में नहीं आ रहा कि सब कुछ ठीक-ठाक चलने के बावजूद भी आपके साथ ऐसा क्यों हो रहा है तो इसकी एक मुख्य वजह आपकी दुकान की या ऑफिस की दिशा व्यवस्था में गड़बड़ी हो सकती है।
इसके लिये सबसे पहले अपनी दुकान या ऑफिस के उत्तर-पूर्व दिशा के हिस्से पर नजर डालें और देखें कि कहीं इस हिस्से में बहुत ज्यादा सामान तो नहीं रखा। अगर ऐसा है तो तुरंत उत्तर-पूर्व दिशा के हिस्से को कुछ खाली करें और उस सामान को दुकान या ऑफिस की दक्षिण-पश्चिम में रख दें। इसके अलावा ऑफिस में बैठते समय अपना मुख उत्तर-पूर्व दिशा की ओर करके रखें। ऐसा करने से आपको जल्द ही लाभ देखने को मिलेगा।