शादी के दिन परफेक्ट दिखने के लिए लड़कियां डिजाइनर आउटफिट से लेकर चूड़े, ज्वैलरी, यहां तक कि कलीरें (Kalire) के भी लेटेस्ट ट्रैंड को फॉलो करती हैं। सोचना भी चाहिए क्योंकि शादी जैसा स्पेशल दिन बार-बार नहीं आता। अगर आप भी अपने ब्राइडल लुक कंप्लीट करने के लिए यूनिक ट्रेंड फॉलो करना चाहती है तो आप मिनी कलीरे (Kalire) ट्राई करें। जी हां, मार्कीट में हैवी की बजाए लाइटवेट मिनी कलीरों का ट्रैंड खूब चल रहा है।
यहां देखें मिनी कलीरे (Kalire) के लेटेस्ट डिजाईन