किशनगंज। राम मंदिर के भूमि पूजन को लेकर भक्त बेहद उत्साहित हैं। जहां अब भक्त राम मंदिर बनने का इतंजार कर रहे हैं और रामलला के दर्शन करने के लिए उत्सुक है। वहीं बिहार के किशनगंज के एक राम भक्त की खुशियों का ठिकाना नहीं है। अब ये राम भक्त चप्पल और जूते पहन सकता है।
दरअसल, इस शख्स ने प्रण किया था कि जब तक अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण नहीं हो जाता तब तक वो नंगे पांव रहेगा। अब यह शख्स 18 साल बाद अपने पैरों में चप्पल पहनेगा।
हम बात कर रहे हैं किशनगंज जिले के रोलबाग मोहल्ला निवासी देवदास उर्फ देबू दा के बारे में। देव दास किराना दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। इसके अलावा वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के जिला कार्यवाहक की जिम्मेदारी निभा रहे हैं।
साधू भेष में जलसमाधि लेने निकले राम भक्त आजम खान, पुलिस ने लखनऊ में रोका
देवदास ने बताया कि साल 2001 में इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद उन्होंने संकल्प लिया था कि जब तक राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त (साफ) नहीं हो जाता है, तब तक वो चप्पल नहीं पहनेंगे।
उन्होंने कहा कि, अब वो किसी भी दिन अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन करेंगे और वहीं अपने पांव में चप्पल पहनेंगे। देवदास राम भक्त के साथ-साथ समाजसेवी भी हैं। वह रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ स्वयं भी रक्तदान करते हैं।