Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यह इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में चलेंगी 428km, कीमत भी होगी बेहद कम

tesla

tesla

नई दिल्ली। साल 2021 भारतीय वाहन क्षेत्र के लिए इलेक्ट्रिफाई होन वाला है। क्योंकि इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में दिग्गज कार कंपनियां अपने वाहनों को लॉन्च करने जा रही है। इस लंबी कतार में कई ऐसी गाड़ियां शामिल हैं, जिनके लिए लंबे समय से ग्राहक इंतजार कर रहे हैं।

भारत के ‘वैक्सीन मैन’ अदार पूनावाला की पत्नी के बारे में कितना जानते हैं आप?

इस सूची की सबसे पहली कार टेस्ला की इलेक्ट्रिक सेडान है। लंबे समय से प्रतीक्षित टेस्ला मॉडल 3 इलेक्ट्रिक सेडान को आधिकारिक तौर पर देश में 2021 में लॉन्च किया जाएगा। रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि जनवरी 2021 से नए मॉडल की बुकिंग शुरू होगी। बताते चलें कि शुरुआती दौर में टेस्ला कारों को कम्प्लीटली बिल्टअप यूनिट के रूप में पेश किया जाएगा।

गौ विज्ञान की ऑनलाइन परीक्षा 25 फरवरी को होगी आयोजित : वल्लभ भाई कथीरिया

Tesla Model 3 सिंगल और दोहरे मोटर विकल्पों के साथ उपलब्ध होगी। जो सिंगल चार्ज में करीब 428 किमी रेंज की पेशकश करती हैं। माना जा रहा है कि यह कार 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार महज 6 सेकंड में दौड़ने में सक्षम होगी। वहीं इसका लॉन्ग रेंज वैरिएंट लगभग 568km की इलेक्ट्रिक रेंज प्रदान करता है।

Exit mobile version