हरितालिका तीज को लेकर कहा जाता है कि इस दिन देवी पार्वती की सहेलियों ने उनका हरण किया और उन्हें घने जंगल में ले गईं। हरतालिका शब्द भी दो शब्दों को जोड़ कर बना है, जिसमें हरित का मतलब होता है हरण करना और तालिका का सखी। ये एक ऐसा तीज त्योहार है जो सुहागिन महिलाओं के लिए काफी खास होता है। इस साल यह त्योहार 6 सितंबर को मनाया जा रहा है।
हरतालिका तीज के दिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं और सुखी वैवाहिक जीवन और संतान प्राप्ति की कामना करती हैं। इस दिन महिलाएं 16 श्रृंगार करके तैयार होती हैं। अगर हरतालिका तीज पर आप भी सबसे सुंदर दिखना चाहती हैं। अगर आप भी ये व्रत रखती हैं और इस दिन सबसे सुंदर निखार पाना चाहती हैं तो आज से यहां बताए गए फेस पैक (Face Pack) को लगाना शुरू कर दें। इस फेस पैक (Face Pack) को लगाकर आपका चेहरे खिलने लगेगा।
कैसे बनता है फेस पैक (Face Pack)
इस फेस पैक (Face Pack) को बनाने के लिए आपको चाहिए एक चम्मच चावल का आटे, 1/2 चम्मच एलोवेरा जेल, 1/2 चम्मच शहद और 2 चम्मच दही और लगभग 5-6 बूंद गुलाब जल लें।
अब फेस पैक (Face Pack) बनाने के लिए सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करें। फिर इस मिक्स को अपने चेहरे पर करीब 15 से 20 मिनट के लिए लगाकर रखें। फिर सादे पानी से चेहरे को साफ करें। इस पैक को नियमित तौर पर इस्तेमाल करें। इसे लगाने से स्किन साफ होती है।
फायदेमंद है फेस पैक (Face Pack)
स्किन साफ करने के लिए चावल सबसे बेस्ट है। इसमें एलोवेरा का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में ये स्किन के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है और ये स्किन को मॉइश्चराइज करने के लिए बेस्ट है। वहीं दही भी एक नेचुरल क्लींजर की तरह काम करता है। ऐसे में इस पैक को नियमित तौर पर इस्तेमाल करने से खूब फायदा होगा।