लाइफस्टाइल डेस्क. दिवाली में सभी लोग अपने पूरी घर की सफाई करते हैं. ऐसे में किचन का साफ़ करना तो बनता ही है. क्यूंकि किचन में ही हम भगवान को भोग लगाने के लिए प्रसाद बनाते हैं. लेकिन किचन की साफ-सफाई के साथ चिमनी की सफाई भी आती है जोकि बेहद मुश्किल और थका देने वाला काम है. इसलिए आज हम आपको एक आसान सा नुस्खा बता रहे हैं जिससे सिर्फ पांच मिनट में आपकी चिमनी चमकदार बन जाएगी और उसकी पूरी चिकनाहट और गंदगी भी बिलकुल साफ़ हो जाएगी.
शरद पूर्णिमा की रात मां लक्ष्मी को इन उपायों से करे प्रसन्न, मिलेगी सुख समृद्धि
आइए आपको समझाते हैं कि बिना रगड़े और झंझट के चिमनी को कैसे साफ किया जाए।
- सबसे पहले चिमनी की जाली को निकाल लीजिए।
- एक बड़े बर्तन (बर्तन इतना बड़ा हो कि चिमनी की जालियां उसमें पूरी तरह डूब जाए। में पानी को खूब गर्म कर लीजिए।
- अब चिमनी की जालियों को इस बड़े बर्तन में डाल दीजिए।
- करीब एक कप कास्टिक सोडा उस गर्म पानी में डाल दीजिए।
- कास्टिक सोडा बाजार में आपको पंसारी या हार्डवेयर की दुकान से मिल जाएगा। यह ऑनलाइन भी उपलब्ध है।
- कास्टिक सोडा डालने के बाद उस पानी को हिलाना नहीं है। दस मिनट तक जालियों को यूंही पड़ा रहने दीजिए।
- आप देखेंगे कि कास्टिक सोडा के इफेक्ट से गर्म पानी में धीरे धीरे गंदगी औऱ चिकनाई ऊपर आ रही है।
- पंद्रह मिनट सावधानी से इन जालियों को एक बार उलट पलट लीजिए।
- ध्यान रहे कि कास्टिक सोडा के पानी में डायरेक्ट हाथ या शरीर का कोई अंग डालना।
- आप दस्ताने पहनकर या किसी कपड़े की मदद ले सकते हैं।
- पानी के ठंडा होने से पहले जालियों को निकालिए।
- अधिकतर मैल और चिकनाई निकल चुकी होगी।
अगर कुछ चिकनाई या गंदगी रह जाए तो उसका भी उपाय है ।
- कास्टिक सोडा को एक कटोरी गर्म पानी में डालकर पेस्ट बना लीजिए और पुराने टूथ ब्रश की मदद से उन जगहों को साफ कर लीजिए।
- कास्टिक सोडा के इसी पेस्ट से आप चिमनी के अंदर के हिस्सों को साफ कीजिए। बाद में गीले कपड़े से पोछ लीजिए औऱ सूखने दीजिए।
- अच्छी तरह सुखा लीजिए और आपकी चिमनी साफ हो गई है।
नोट – इस तरह चिमनी साफ करते समय ध्यान रखिए
- कास्टिक सोडा एक कैमिकल है, इसे नंगे हाथों से न छुएं।
- दस्ताने या प्लास्टिक के दस्तानों का उपयोग करें।
- चिमनी के अंदर के हिस्सों को साफ करते समय मेन स्विच बंद रखें, या प्लग से तार निकाल दें।