Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यह राजनीति का एक घिनौना स्वरूप ही है, यकीनन सियासी रंजिश है : डॉ तज़ीन

dr. tanzeen fatima

dr. tanzeen fatima

रामपुर (मुजाहिद खाँ)। सपा सांसद और कद्दावर नेता आजम खान जोकि लगभग पिछले 17 महीने से सीतापुर जेल में बंद है और साथ में उनके पुत्र अब्दुल्लाह आज़म भी सीतापुर जेल में ही है। जबकि उनकी पत्नी शहर विधायक डॉ तज़ीन फात्मा भी 10 महीने जेल में रहने के बाद दिसंबर में जमानत पर रिहा हो गई थी।

वहीं कोरोना की दूसरी लहर में आजम खान और उनके पुत्र अब्दुल्लाह आजम सीतापुर जेल में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे जिस पर इलाज के लिए 09 मई को मेदांता अस्पताल लखनऊ भेज दिया गया था। जहां पर सेहत में कई बार उतार चढ़ाव आया और रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आयी। लेकिन आज़म खान पोस्ट कोविड की समस्याओं से जूझ रहे थे और मेदांता में डॉक्टर्स की टीम इलाज कर रही थी।

अचानक 13 जुलाई को परिवार को बिना सूचना दिए मेदांता अस्पताल के डॉक्टर ने स्वस्थ बताते हुए आजम खां और उनके बेटे को वापस सीतापुर जेल भेज दिया था जिस पर आजम खान की पत्नी शहर विधायक डॉक्टर तज़ीन फातिमा ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा था कि बिना परिवार को सूचना दिए पूरी तरह स्वस्थ न होने पर भी सीतापुर जेल भेज दिया गया और इसे एक साजिश करार दिया था।

वही 19 जुलाई सोमवार को अचानक सीतापुर जेल में ही आजम खान की तबीयत बिगड़ी जिसमें ऑक्सीजन लेवल कम होने और सांस में दिक्कत होने पर डॉक्टर्स ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया जिस पर आजम खान को वापस मेदांता अस्पताल में भर्ती करा दिया गया।

जेल में बंद सपा सांसद आजम खान लखनऊ के मेदांता में एडमिट

आजम खान की पत्नी शहर विधायक डॉक्टर तज़ीन फातिमा ने कहा कि कि जब आजम खान को मेदांता से डिस्चार्ज किया गया था उसी वक्त कहा था कि वह अभी पूरी तरह से स्वस्थ नहीं है और पता नहीं कौन से ऐसे हालात थे कि मेदांता अस्पताल ने उन्हें स्वस्थ बता कर डिस्चार्ज कर दिया था और मेदांता के डायरेक्टर को बुलिटिन जारी कर कहना पड़ा कि वह पूरी तरह स्वस्थ है लेकिन ऐसा नहीं था जिस वक्त मेदांता से उन्हें डिस्चार्ज किया गया तो मैंने वीडियो में देखा था कि जिस वक्त उन्हें व्हीलचेयर से ले जाया जा रहा था वह बेहद कमजोर थे और हाथ पैरों में कमजोरी की वजह से उनसे ठीक से एंबुलेंस में चढ़ा भी नहीं जा रहा था उनको सहारा देकर चढ़ाया गया था।

तज़ीन फात्मा ने कहा कि मैं तो यह मानती हूं कि उसमें कोई षड्यंत्र है और यह एक साजिश है। तज़ीन फात्मा ने कहा यह भी राजनीति का एक घिनौना स्वरूप ही है और यकीनन यह सियासी रंजिश ही है।

आजम खान की फिर बिगड़ी तबीयत, जिला अस्पताल में हुए शिफ्ट

वहीं मेदांता अस्पताल लखनऊ में भर्ती होने के बाद मेदांता अस्पताल के डायरेक्टर द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन में बताया गया कि 19 जुलाई सोमवार को आजम खान को कमजोरी और सांस लेने में दिक्कत की वजह से पुनः मेदांता लखनऊ में दोपहर 3:30 बजे इमरजेंसी में भर्ती किया गया है। उनकी इमरजेंसी में क्रिटिकल केयर टीम और अन्य विशेषज्ञों की टीम उनकी जांच कर रही है। अभी उनकी तबियत स्थिर एवं नियंत्रण में है।

Exit mobile version