मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने गुरुवार को कोविड संक्रमण की रोकथाम व उपचार के लिए गठित सलाहकार समिति के साथ वर्चुअल बैठक की। कोरोना लहर की तीसरी लहरी की आ रही सूचनाओं के बीच मुख्यमंत्री योगी ने सलाहकार समिति को वर्तमान में कोविड संक्रमण की स्थिति और भविष्य की चुनौतियों के दृष्टिगत इसके प्रभावी नियंत्रण, बचाव व उपचार की कार्ययोजना व रणनीति बनाने के निर्देश दिए।
अपने सरकारी आवास पर आयोजित वर्चुअल बैठक में उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में हर सम्भव प्रयास कर रही है। यह समय नकारात्मक बातों का नहीं है। कोरोना के विरुद्ध अभियान के साथ जुड़ते हुए हम सभी कोविड ड्यूटी में लगे चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों, पैरामेडिक्स, सफाई कमिर्यों सहित सभी फ्रण्टलाइन वर्कर्स और कोरोना योद्धाओं के मनोबल को बढ़ाएं। मुख्यमंत्री ने बताया कि एल-1 सुविधा के 01 लाख 16 हजार तथा एल-2 व एल-3 सुविधा के लगभग 75 हजार बेड्स उपलब्ध हैं।
योगी ने कहा कहा कि सलाहकार समिति कोविड-19 के सम्बन्ध में प्रतिदिन बैठकें सुनिश्चित कर इनकी रिपोट्र्स व सुझावों से स्वास्थ्य विभाग व चिकित्सा शिक्षा विभाग को अवगत कराए, इसकी एक प्रति मुख्यमंत्री कार्यालय को भी भेजी जाए। वहीं, समिति कोविड ट्रीटमेण्ट, प्रोटोकाॅल तथा अन्य सुझावों से प्रदेश सरकार सहित विभिन्न चिकित्सा संस्थानों व अस्पतालों को भी अवगत कराए।
दूसरे राज्यों से लखनऊ आने वाले श्रमिकों की संख्या में आई कमी
योगी ने कहा कि वर्तमान में कोरोना की दूसरी लहर के विरुद्ध प्रभावी लड़ाई में चिकित्सकों और विशेषज्ञों का योगदान सराहनीय है। उन्होंने चिकित्सा विशेषज्ञों से आह्वान किया कि वे अपील, सन्देशों, पैनल डिस्कशन आदि के माध्यम से कोरोना के विरुद्ध संघर्ष में समाज को जागरूक करने का कार्य करें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पीपीई किट्स, एन-95 मास्क, सैनिटाइजर तथा अन्य सम्बन्धित सामग्रियों का उत्पादन और आपूर्ति भी सुनिश्चित की जा रही है। ऑक्सीजन की आपूर्ति 300 मीट्रिक टन से बढ़ाकर 843 मीट्रिक टन तक की गई है। 07 संस्थाओं, जिसमें आईआईटी और आईआईएम जैसी संस्थाएं शामिल हैं, के माध्यम से ऑक्सीजन ऑडिट सुनिश्चित किया जा रहा है।
CM योगी का दावा: नहीं होगी वैक्सीन की कमी, निर्माताओं को दिए एडवांस रुपये
योगी ने कहा कि गांवों को संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए स्क्रीनिंग और टेस्टिंग का प्रदेशव्यापी अभियान प्रारम्भ हो गया है। प्रवासी श्रमिक और कामगार भी ग्रामीण क्षेत्रों में आए हैं। कोविड लक्षण की दृष्टि से संदिग्ध लोगों की एण्टीजन जांच की जा रही है। टेस्ट की रिपोर्ट और मरीज की स्थिति के आधार पर उसे अस्पताल अथवा क्वारण्टीन सेण्टर या होम आइसोलेशन की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी। इस अवसर पर मंत्री चिकित्सा शिक्षा सुरेश खन्ना एवं मंत्री चिकित्सा एवं स्वास्थ्य जय प्रताप सिंह सहित सलाहकार समिति के सदस्य उपस्थित रहे।