जहानाबाद। बिहार विधानसभा चुनाव के बाद ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है। बता दें कि नीतीश कुमार के फिर से बिहार मुख्यमंत्री बनने के बाद जहानाबाद जिले में रहने वाले अनिल शर्मा नाम के एक शख्स ने अपनी चौथी अंगुली काटकर भगवान को अर्पित कर दी है। इससे पहले अनिल अपनी तीन अंगुलियां काट चुके हैं।
पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले BSF के पूर्व जवान तेजबहादुर की याचिका खारिज
अब नीतीश कुमार के चौथी बार मुख्यमंत्री बनने पर अनिल ने अपनी चौथी अंगुली भी काटकर गोरैया बाबा के मंदिर में चढ़ा दी है। अनिल शर्मा ऐसा इसलिए करते हैं। तो नीतीश कुमार उनके पसंदीदा नेता हैं। यह घटना जहानाबाद जिले के घोसी थाना क्षेत्र के वैना गांव की है। अनिल शर्मा की आयु 45 साल है और इससे पहले तीन बार अपनी अंगुलियां काट कर भगवान को दान कर चुके थे।
16 नवंबर को एक बार फिर नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनने के बाद अनिल ने अपनी चौथी अंगुली काट ली थी। अनिल शर्मा उर्फ अली बाबा की यह दीवानगी नीतीश कुमार के लिए कई साल से है, जब भी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फिर से सत्ता की कमान संभालते हैं। तो अनिल शर्मा अपनी एक अंगुली काट कर गोरैया बाबा के सामने पेश कर देते हैं।
बच्चों का यौन शोषण कर पॉर्न वीडियो बनाकर बेचने वाला जेई कोरोना पॉजिटिव
वहीं अनिल की इस हरकत से गांव में रहने वाले बाकी के लोग हैरान हैं। अनिल का कहना है कि उसे यह काम करने में खुशी मिलती है। उन्होंने इस बार भगवान गोरैया से नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनने की मन्नत मांगी थी, जो पूरी हो गई है। इसके बाद अनिल शर्मा ने अपनी चौथी अंगुली भी काटकर भगवान को अर्पित कर दी।