नई दिल्ली| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2020) के शुरू होने से पहले ही चेन्नई सुपर किंग्स को उस वक्त एक बड़ा झटका लगा, जब सुरेश रैना ने निजी कारणों के चलते टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया। फ्रैंचाइजी ने भी इस खबर की पुष्टि कर दी। रैना ने हाल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया है। उन्होंने 15 अगस्त को महेंद्र सिंह धोनी के इंटरनैशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के कुछ वक्त बाद रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया। वह आईपीएल में खेलने की तैयारियों में जुटे थे। वह 21अगस्त को टीम के साथ यूएई पहुंचे थे।
राजीव गांधी फाउंडेशन को मेहुल चोकसी से मिला पैसा, बीजेपी ने किया दावा
अब चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) सुरेश रैना के रिप्लेसमेंट पर नजरें टिकाए है। बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष और सीएसके के मालिक एन श्रीनिवासन ने उनके रिप्लेसमेंट की तरफ इशारा करते हुए कहा, ”कौन जाने ऋतुराज स्टार हों।” श्रीनिवासन ने यह बात आउटलुक के दिए एक इंटरव्यू में कही।
ऋतुराज गायकवाड़ उन दो खिलाड़ियों में हैं, जिन्हें चेन्नई सुपर किंग्स के कैंप में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है। महाराष्ट्र का यह खिलाड़ी पिछले सीजन में डेब्यू कर चुका है। वह घरेलू क्रिकेट और इंडिया ए की तरफ से अपनी योग्यता साबित कर चुका है।
निर्मला सीतारमण 3 सितंबर को करेंगी बैंक प्रमुखों के साथ बैठक
बता दें कि इससे पहले वह चेन्नई में पांच ट्रेनिंग सत्रों का भी हिस्सा रहे। चेन्नई में आयोजित इस ट्रेनिंग कैंप में महेंद्र सिंह धोनी, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, अंबाती रायडू, मुरली विजय और गेंदबाजी सलाहकार लक्ष्मीपति बालाजी भी शामिल थे। रैना चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।