दुनिया को दहशत में डालने वाले ओमिक्रॉन वेरिएंट को लेकर ब्रिटिश साइंटिस्ट ने बड़ा दावा कर दिया है। कहा गया है कि उनकी दवाई सोट्रोविमैब ओमिक्रॉन के हर म्यूटेशन के खिलाफ असरदार है और कारगर साबित हुई है।
इस दवाई को ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन (जीएसके) ने यूएस पार्टनर वीर (वीआईआर) बायोटेक्नोलॉजी के साथ मिलकर विकसित किया गया है।
विवाद के बाद बैकफुट में आया प्रशासन, फिर से सफेद हो रही काशी की मस्जिद
अब इसी दवाई ओमिक्रॉन वेरिेएंट के खिलाफ असरदार माना जा रहा है।