Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

NDA-Navy परीक्षार्थीयों के लिए सोलन से शिमला चलायी जाएगी यह स्पेशल ट्रेन

NDA-Navy

सोलन से शिमला चलायी जाएगी यह स्पेशल ट्रेन

शिमला छह सितम्बर को देश भर में एनडीए और नोसेना अकादमी की परीक्षा होने जा रही है। बहुत से परीक्षार्थी इस दिन परीक्षा देने वाले हैं। ऐसे में परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए देश भर में रेलवे विभाग की ओर से एग्जाम स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है। इस को लेकर रेलवे की ओर से शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है।

5 बार अपने भाई के लिए मुझे छोड़कर गई थीं पत्नी श्वेता : विशाल सिंह

एनडीए और नोसेना के परीक्षार्थीयों के लिए  6 सितम्बर  को यह सुविधा दी जा रही है, ताकि परीक्षार्थी बिना किसी परेशानी के समय पर परीक्षा केंद्र पहुंच सके। यही नहीं, इस विशेष ट्रेन में कोविड को लेकर भी सभी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा।

अक्षय कुमार सभी के लिए लेकर आ रहे नया गेम FAU- G

रेलवे स्टेशन शिमला के स्टेशन अधीक्षक प्रिंस प्रिंस सेठी ने ट्रेन का शेड्यूल जारी किया है। यह ट्रेन सोलन से सुबह 4:30 बजे पर चलेगी और शिमला स्टेशन पर 7:10 बजे पहुंचेगी। यही नहीं, परीक्षा खत्म होने की बाद भी ये ट्रेन वापस परीक्षार्थियों को सोलन भी पहुंचाएगी। छह सितम्बर की शाम को ट्रेन का शिमला से चलने का समय 6:30 है और रात 9:10 पर ये ट्रेन सोलन पहुंचेगी। इस ट्रेन के जरिये जो भी परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र आना चाहते हैं, वो इस सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Exit mobile version