कोरोना वैक्सीन की पहली डोज देने में दौराला क्षेत्र का बंसीपुरा गांव अव्वल आया है। सोमवार को दौराला सीएचसी में जिलाधिकारी ओर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने स्वास्थ्य कर्मियों और ग्राम प्रधान को सम्मानित किया।
दौराला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सोमवार को जिलाधिकारी के. बालाजी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी अखिलेश मोहन ने ग्राम बंसी पुरा के ग्राम प्रधान, आशा कार्यकत्री, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, एएनएम, डॉ. पंकज यादव, डॉ. विपुल को ग्राम बंसीपुरा को जनपद में सर्वप्रथम प्रथम डोज से संतृप्त करने पर सम्मानित किया गया।
भाजपा ने प्रदेश को बर्बाद कर दिया : अखिलेश
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. प्रवीण गौतम ने बताया कि ग्राम बंसीपुरा ब्लॉक दौराला की टीकाकरण टीम को सर्वश्रेष्ठ कार्य करने के लिए एएनएम अलका, आंगनवाड़ी बबली, आशा कविता, नोडल अधिकारी डॉ. पंकज यादव, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. विपुल कुमार तथा बंसीपुरा की ग्राम प्रधान सेबी को सम्मान सूचक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मानित किया।
उन्होंने बताया कि कोरोना टीकाकरण में पूरे जिले में अच्छा कार्य किया जा रहा है। जल्दी ही पूरे जिले को टीकाकरण से संतृप्त किया जाएगा।