नई दिल्ली। यूट्यूब की मशहूर ब्लॉगर कसान्ड्रा बैकसन ने काफी सालों तक हिम्मत करने के बाद अपने फैंस को सच बताने की ठानी कि वह दूसरी लड़कियों की तरह नहीं है। उसके शरीर में एक नहीं दो दो योनि हैं। इसके बाद उसके ब्लॉग पर लोगों के सवालों का झड़ी लग गई।
एक चार्ट के जरिए बैकसन ने बताया कि किस तरह से उसके शरीर में दो योनि है। वैज्ञानिकों के अनुसार इस तरह के मामले में एक या दो महिलाएं ही अब तक सामने आई हैं।
सावधान! भूलकर भी ना करें Mi A3 को अपडेट, खराब हो जाएगा आपका स्मार्टफोन
ब्लॉग पर दो योनि की खबर छपने के बाद लोगों ने सबसे ज्यादा सवाल बैकसन की सेक्स लाइफ पर पूछे। किसी ने उनसे पीरियड्स को लेकर जिज्ञासा जाहिर की तो कोई उनकी सेक्स लाइफ के बारे में जानना चाहता था।
कसान्ड्रा का कहना है कि उनके पीरियड सामान्य होते हैं। क्योंकि इसकी वजह है कि उनके पास दो फैलोपियन ट्यूब हैं जो एक दूसरे से जुड़े हुए हैं जिससे महीने में एक बार ही पीरियड्स होते हैं।
ऐसा ही एक मामला 27 साल की हेजल जोन्स का सामने आया था। उनका कहना था कि उनके जवानी के समय में उन्हें पेट मे बहुत गंभीर दर्द का सामना करना पड़ता था। हेजल ने भी खुद दुनिया के सामने आकर स्वीकार किया था कि उनके शरीर में एक नहीं दो दो योनि हैं। हेजल का कहना था कि वो डरती है कि जब बच्चा पैदा करने का समय आएगा तो उनके साथ क्या होगा।