लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर लगातार विपक्ष सरकार को घेरने में जुटा हुआ है। इसी बीच उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का बयान आया है। इसमें उन्होंने कहा कि किसी भी हालत में दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा।
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि लखीमपुर की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है और मामले की जांच चल रही है। हम प्रदेश के लोगों को भरोसा दिलाते हैं कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
डिप्टी CM केशव मौर्या ने नवनियुक्त सहायक अभियन्ताओं को वितरित किए नियुक्ति पत्र
और आरोपी के लिए कोई पद या दबाव काम नहीं कर पाएगा। विपक्ष पर प्रतिक्रिया देने का कोई फायदा नहीं है, कानून अपने हिसाब से काम करेगा।