उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि जो लोग कल किसानों का शोषण कर रहे थे वही आज कृषि संशोधन विधेयक 2020 का विरोध कर रहे हैं।
श्री योगी ने शनिवार को यहां मल्हनी विधानसभा क्षेत्र के सनबीम इंटर कॉलेज के प्रांगण में आयोजित पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने पहली बार किसानों के हित में कानून बनाया है। इस विधेयक के पास हो जाने के बाद किसानों की आमदनी दुगनी होने का रास्ता साफ हो गया है। यह विधेयक किसानों के हितों के लिये बनाया है। उन्होंने कहा कि जो कल तक किसानों का शोषण कर रहे थे वही लोग आज इस विधेयक का विरोध कर रहे है।
उन्होंने कहा कि विपक्षी दल आज इस कानून का विरोध कर रहे हैं क्योंकि अब तक वे ही किसानों का शोषण करते आए हैं । उन्होंने कहा कि किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान फसल बीमा योजना , प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के साथ ही सभी फसलों के उपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य दिया जा रहा है । अब किसान अपनी पैदावार को ओने पौने दाम पर बेचने के लिए विवश नहीं होगा । उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर विकासखंड में एक भंडारण गृह ( कोल्ड स्टोरेज ) बनाया जाएगा जिसमें किसान अपनी उपज को रख सकता है ।
संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत ने पाकिस्तान को दी बड़ी चेतावनी, खाली करो पीओके
श्री योगी ने देश में कोरोना के काल में लगाए गए लॉकडाउन के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र भारत में है। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सभी ने गाॅइडलाइन का पालन करते हुए मजबूती के साथ कोरोना से लड़ाई लड़ी और लड़ रहे हैं । उन्होंने कहा कि छह महीने पूरे हो गए हैं , प्रदेश में 12 बार हर गरीब परिवार को मुफ्त खाद्यान्न वितरित किया गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क लगाना जरूरी है। हमारे लिए अपनी जिल्दगी सबसे महत्वपूर्ण है । उन्होंने दो गज की दूरी मास्क लगाना जरूरी का नारा देते हुए कहा कि इसका पालन करने से ही हम कोरोना से लड़ाई लड़ सकते हैं ।
उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी अपने-अपने बूथों पर लग जाएं जब बूथ जीतेगा तो हम चुनाव जीतेगें। उन्होंने कहा कि जब हम उप चुनाव जीतेंगे , तो क्षेत्र की जनता के विकास, नौकरी और सभी तरह की परेशानियों को सरकार देखेगी । उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बिना भेदभाव के हर वर्ग के लोगों का विकास कर रही है और हर व्यक्ति के घर योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है । उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का आवाहन किया कि वे अपने बूथों की जिम्मेदारी लें और क्षेत्र में घर घर जाकर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दें ।
यूपी में कोरोना के 4519 नए मामले, 3.13 लाख से अधिक लोग रोगमुक्त
श्री योगी ने कहा कि यदि महापुरुषों को वर्तमान युवा पीढ़ी सम्मान देगी तो उनके अंदर एक नई ऊर्जा का संचार होगा। उन्होंने कहा कि राजा यादवेंद्र दुबे ने जौनपुर को विकास के ऊंचाई पर पहुंचाया । अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक एवं बीएचयू के पूर्व कुलपति डॉ0 लालजी सिंह ने भी जिले के साथ ही देश का नाम ऊंचा किया । निषादराज ने भी भगवान राम के समय उनकी सहायता की थी इसलिए तीनों महापुरुषों के नाम से पुल , सड़क , अस्पताल व स्कूल का नामकरण किया गया है ।
उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों , सांसद , विधायक और मंत्री गण से अपेक्षा करते हुए कहा कि मल्हनी में होने वाले उपचुनाव में सभी लग जाए ताकि यहां से भाजपा प्रत्याशी विजयी हो सके । सम्मेलन को प्रदेश के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार एवं जौनपुर के प्रभारी उपेंद्र तिवारी , कैबिनेट मंत्री एव मल्हनी के प्रभारी अनिल राजभर , जौनपुर के बदलापुर के विधायक रमेश चंद्र मिश्र , जफराबाद विधायक डॉक्टर हरेंद्र प्रसाद सिंह, केराकत के विधायक दिनेश चौधरी, जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने भी संबोधित किया ।
अंत में भारतीय जनता पार्टी काशी प्रांत के क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव ने आभार प्रकट किया। गौरतलब है कि जिले में पूर्व मंत्री एवं विधायक पारसनाथ यादव के निधन से रिक्त हुई मल्हनी विधानसभा सीट पर उप चुनाव हो रहा है।
सोना ऑल टाइम हाई से अब तक 6408 रुपये प्रति 10 ग्राम तक हुआ सस्ता
देश में कोरोना काल में लगाए गए लाकडाउन की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना माहमारी से जहां दुनिया के सारे समर्थवान देश परेशान हैं,वहीं दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सभी ने गाइडलाइन का पालन करते हुए मजबूती के साथ कोरोना से लड़ाई लड़ी और लड़ रहे हैं। लाकडाउन के छह महीनों के दौरान भाजपा की केन्द्र और राज्य सरकारों ने 12 बार हर गरीब परिवार को मुफ्त खाद्यान्न वितरित किया गया है।
उन्होंने कहा कि कोरोना से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क लगाना जरूरी है क्योंकि हमारे लिए जान महत्वपूर्ण है। ‘ दो गज की दूरी मास्क लगाना जरूरी’ का नारा देते हुए कहा कि इसका पालन करने से ही हम कोरोना से लड़ाई लड़ सकते हैं। स्वच्छता अभियान का हर व्यक्ति को पालन करना जरूरी है।इसी से हम अपने परिवार और समाज को स्वस्थ बना सकते हैं। पूर्वी उत्तर प्रदेश विशेषकर गोरखपुर मंडल में इंसेफेलाइटिस बीमारी से यहां के मासूम असमय ही काल के गाल में समा जाते थे लेकिन स्वच्छता और शुद्ध पेय जल से इस बीमारी पर काबू पाया जा रहा है। इस साल अभी तक गोरखपुर मंडल में अभी तक सात लोगों की मृत्यु हुई है जो लोगों के स्वच्छता के प्रति जागरूकता और शुद्ध पेयजल से सम्भव हो रहा है।
ऋषि कपूर को याद कर बोले रणधीर- वह मेरे लिए भाई से ज्यादा एक दोस्त थे
श्री योगी ने कहा कि भाजपा का एक मात्र लक्ष्य सिर्फ विकास है। इसी का परिणाम है कि देवरिया में बाबा देवरहा बाबा के नाम पर मेडिकल कालेज यहां बन रहा है। अगले सत्र में यह मेडिकल चालू भी हो जायेगा और यहां मेडिकल के सौ छात्रों अपनी पढ़ाई भी शुरू कर देंगे और इलाज भी शुरू हो जायेगा।