Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लाठी को तेल पिलाने वाले कभी किसानों का भला नहीं कर सकते : सुशील

susheel modi

सुशील कुमार मोदी

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कृषि सुधार संबंधी विधेयकों के विरोध में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) एवं प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव के ट्रैक्टर चलाकर प्रदर्शन करने पर निशाना साधा और कहा कि लग्जरी गाड़ियों का शौक रखने वाले राजधानी की सड़कों पर ट्रैक्टर चला किसान बनने की नौटंकी करने लगे।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने शनिवार को ट्वीट किया, “जिन लोगों की पहचान बाहुबली या बाहुबली को संरक्षण देने की रही, उन लोगों ने बिहार के किसानों का हमदर्द दिखने के लिए बिना पढ़े-समझे किसान विधेयक का विरोध शुरू कर दिया। जो लोग विदेशी लग्जरी बीएमडब्ल्यू गाड़ी का शौक रखते हैं और चार्टर प्लेन में केक काट कर बर्थडे मनाते हैं, वे राजधानी की सड़क पर टैक्टर चलाकर किसान बनने की नौटंकी करने लगे।”

मेरठ : चलती बस में महिला के साथ गैंगरेप, हैवानियत के बाद सड़क पर फेंका

श्री मोदी ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन के दौरान जन अधिकार पार्टी (जाप-लोकतांत्रिक) एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प पर कहा कि किसी भी मुद्दे पर विपक्ष को विरोध करने का लोकतांत्रिक अधिकार है। लेकिन, हिंसा करने या किसी दल के कार्यालय पर लाठी-डंडे से हमला करने का किसी को हक नहीं।

भाजपा नेता ने कहा कि किसान विधेयक के विरोध के बहाने विरोधियों ने अपना असली चरित्र दिखा दिया। चुनाव आयोग को इस पर संज्ञान लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि लाठी में तेल पिलाने वाले न गरीबों को रोजगार दे सकते हैं और न कभी किसानों का भला कर सकते।

आतंकवाद और मादक पदार्थ तस्करी से निपटने के लिए परस्पर सहयोग बढायेंगे भारत और श्रीलंका

श्री मोदी ने एक अन्य ट्वीट में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि श्री गांधी को आज डॉ. मनमोहन सिंह जैसी समझ वाले प्रधानमंत्री की कमी महसूस हो रही है। ये वही राहुल गांधी हैं, जिन्होंने मनमोहन सिंह मंत्रिमंडल के फैसले की प्रति सार्वजनिक रूप से फाड़ कर उस वक्त उनका अपमान किया था, जब वे विदेश यात्रा पर थे।

भाजपा नेता ने कहा कि श्री गांधी और कांग्रेस को दरअसल ऐसे प्रधानमंत्री की कमी महसूस हो रही है, जो रोबोट की तरह काम करे, आतंकियों के प्रति नरम रहे, मुम्बई हमले पर चुप रहे, तीन तलाक प्रथा जारी रहने दे, चीन से कांग्रेस को चंदा दिलवाये और जम्मू-कश्मीर में धारा-370 बनाये रखकर रक्तरंजित अलगाववाद को पालता रहे।

सहारनपुर में दो पुलिस निरीक्षकों समेत 70 कोरोना पॉजिटिव मिले

श्री मोदी ने कहा कि श्री गांधी की इच्छा के विपरीत देश के 130 करोड़ लोग त्वरित, कड़े और बड़े फैसले लेने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पूरी मजबूती से खड़े हैं । उन्होंने कहा कि बिहार ने 39 सांसद देकर प्रधानमंत्री श्री मोदी के हाथ मजबूत किये जबकि श्री गांधी की पार्टी को सिर्फ एक सीट मिली।

Exit mobile version