Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

OTP नंबर पूछकर महिला के खाते से उड़ाए हजारों रुपए, मुकदमा दर्ज

Cyber Fraud

Cyber FraudCyber Fraud

लखनऊ। पीजीआई इलाके में निजी मोबाइल कंपनी का कर्मी बनकर साइबर अपराधियों ने महिला के बैंक खाते से हजारों रुपये पार कर दिए। जालसाजों ने मोबाइल नंबर चालू रखने के लिए ओटीपी नबर पूछा था। पीडि़त की तहरीर पर पीजीआई पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

थाना प्रभारी पीजीआई ने बताया कि घोसियाना तेलीबाग राजीव नगर निवासी सनोज शर्मा कर्मी हैं। उनकी पत्नी रागिनी शर्मा ने बताया कि बुधवार की शाम उनके मोबाइल फोन पर अज्ञात व्यक्ति का काल आया था।

कॉल कर्ता खुद को एक निजी मोबाइल कंपनी का कर्मी बता रहा था। कालकर्ता ने पीडि़ता को बताया कि मोबाइल नंबर बंद होने वाला है। चालू रखने के लिए भेजा गया ओटीपी नंबर बताना पड़ेगा। जालसाज के कहने पर पीडि़ता ने ओटीपी नंबर बता दिया। जिसके बाद कॉलकर्ता ने कॉल काट दी।

यूपी में 32 डिप्टी एसपी के ट्रांसफर, 30 ऑफिसरों को ट्रेनिंग के बाद दी गई नई तैनाती

कुछ ही देर बाद पीडि़ता के बैंक खाते से 5 हजार रुपये निकलने का मैसेज उनके मोबाइल फोन पर आ गया। ठगी का शिकार हुई महिला ने बैंक कर्मियों से संपर्क किया और खाते में बचे रुपये भी निकाल लिए। पीडि़ता ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ पीजीआई थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

Exit mobile version