लखनऊ। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (priyanka gandhi) ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर मंगलवार को यहां पार्टी की टैग लाइन ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ के साथ महिला मार्च का नेतृत्व किया।
प्रियंका के नेतृत्व में महिलाओं का यह मार्च 1090 चौराहे से शुरू होकर बालू अड्डा, डालीबाग और राणा प्रताप मार्ग से गुजरते हुये वीरांगना ऊदा देवी प्रतिमा, सिकंदरबाग़ पर समाप्त हुआ।
मार्च मे विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की 159 महिला उम्मीदवारों के अलावा समाजसेवी संगठनों समेत हजारों महिलाओं, युवतियों और छात्राओं ने भागीदारी की।
करीब तीन किमी लंबे इस मार्च के दौरान महिला सशक्तिकरण की धुन बज रही थी और सैकड़ों गुलाबी रंग के झंडे मार्च की शोभा बढ़ा रहे थे।