अयोध्या। खंडासा थाना क्षेत्र के नागीपुर गांव में मकान भूमि बंटवारे को लेकर हुई मारपीट के दौरान अधेड़ चौकीदार की मौत (murder) मामले में गुरुवार को खंडासा पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। खंडासा पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त आला कत्ल भी बरामद कर लिया है।
ज्ञात हो कि खंडासा थाना क्षेत्र के नागीपुर गांव निवासी महेश यादव व राकेश यादव के बीच रास्ता व मकान का विवाद चल रहा था। मृतक महेश कुमार ने थाना समाधान दिवस में मामले की शिकायत भी की थी पुलिस व क्षेत्रीय लेखपाल ने पहुंचकर दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामले का निस्तारण करा दिया।
बीते रविवार को जब महेश यादव ने निर्माण कार्य शुरू किया तो राम सुरेश, राकेश कुमार द्वारा मना किया जाने लगा जब महेश कुमार नहीं माने तो उक्त लोग लाठी डंडा से हमलावर हो गए और मारने पीटने लगे।
मारपीट में चौकीदार महेश यादव की मौके पर मौत हो गई थी। इसके बाद मृतक के भाई की तहरीर पर पांच आरोपियों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था और पुलिस लगातार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी।
गुरुवार को हत्या के आरोपित राकेश कुमार यादव पुत्र बिशम्भर उर्फ रामप्रसाद को बरौली मोड़ से तथा बिशम्भर उर्फ रामप्रसाद पुत्र स्व भगौती, रामसुरेश पुत्र बिशम्भर उर्फ रामप्रसाद को जिला चिकित्सालय से डिस्चार्ज होने के उपरांत गिरफ्तार कर लिया और गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की निशानदेही पर आला कत्ल एक अदद लोहे/स्टील की पाइप व दो अदद लाठी बरामद कर लिया। थानाध्यक्ष खंडासा संतोष कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार तीनों आरोपितों को जेल भेज दिया गया है।