Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इव आत्महत्या मामले में तीन मुख्य आरोपित गिरफ्तार

Arrested

arrested

बलिया। बहुचर्चित फेसबुक लाइव पर आत्महत्या प्रकरण में तीन मुख्य आरोपितों को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया। तीन आरोपित पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। अभी दर्जन भर की तलाश में पुलिस टीमें छापेमारी कर रही हैं।

एक सप्ताह पहले स्टेशन-मालगोदाम रोड निवासी असलहा व्यवसायी नंदलाल गुप्ता ने फेसबुक लाइव कर आत्महत्या कर ली थी। व्यवसायी ने अपने लाइव में सूदखोरों को जिम्मेदार बताया था। व्यवसायी की पत्नी द्वारा इस मामले में 12 नामजद और पांच अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिसमें आरोप लगाए गए थे कि सूदखोरों ने दबाव देकर मकान भी लिखवा लिया था। सनसनीखेज मामले में पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए आरोपितों की धर-पकड़ शुरू कर दी थी।

हालांकि, मुख्य आरोपित हाथ नहीं लगने के कारण पुलिस ने 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया था कि हाजिर नहीं होने पर बुलडोजर की कार्रवाई भी हो सकती है। अल्टीमेटम की मियाद खत्म होने से पहले ही बुधवार को तीन मुख्य आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसकी जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक राजकरण नय्यर ने पत्रकारों को बताया कि आरोपों के अनुसार नन्दलाल गुप्ता ने कुछ लोगों के जबरदस्ती प्रताड़ित करने व फर्जी तरीके से आवासीय भूमि का रजिस्ट्री करा लेने के कारण मानसिक दबाव व तनाव के चलते अपनी ही पिस्टल से आत्महत्या कर ली थी। इस सूचना पर तत्काल ही पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर तीन अभियुक्तों गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका था।

मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर फर्जी तरीके से रजिस्ट्री कराने वाले व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने वाले देवनारायण सिंह पुत्र स्व बैजनाथ सिंह निवासी भृगु आश्रम राजपूत नेउरी थाना कोतवाली, अजय सिंह पुत्र स्व नैपाल सिंह निवासी भृगु आश्रम सतनी सराय थाना कोतवाली जनपद बलिया व आलोक सिंह पुत्र योगेन्द्र सिंह निवासी मिड्ढी थाना कोतवाली जनपद बलिया को सिधागर घाट पुल रसड़ा के पास फार्च्यूनर वाहन से गिरफ्तार किया गया। जिन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। एसपी ने कहा कि बाकी आरोपितों की भी शीघ्र ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

Exit mobile version