फिरोजाबाद। जनपद के अलग अलग थाना क्षेत्रों की पुलिस ने रविवार को ऑपरेशन पाताल के तहत तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार (arrested) किया है। जिनके कब्जे से अवैध असलहा व कारतूस बरामद हुये हैं।
थाना प्रभारी लाइननपार आजाद पाल सिंह पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गस्त पर थे तभी उन्होंने सूचना पर रूपसपुर पुल ढलान के पास से एक नफर अभियुक्त नेत्रपाल पुत्र कालीचरन निवासी ग्राम ठार छिरिया आलमंपुर जारखी थाना लाइनपार को एक अवैध तंमचा व दो कारतूस सहित गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी खैरगढ़ अनिरूद्व प्रताप सिंह ने पुलिस टीम के साथ गस्त के दौरान अभियुक्त सूरज पुत्र देवेन्द्र निवासी श्यावरी थाना खैरगढ को एक चोरी का मोबाइल रैडमी व एक अवैध तमन्चा कारतूस सहित गिरफ्तार किया है।
इधर थाना उत्तर प्रभारी संजीव कुमार दुबे ने पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गस्त के दौरान लूट की घटना में प्रकाष में आये अभियुक्त मनीष पुत्र पप्पू उर्फ प्रमोद नि0 राम नगर थाना लाइनपार को सीएनजी पैट्रोल पम्प के सामने जलेसर रोड़ से एक तमंचा तीन कारतूस सहित गिरफ्तार किया है।