चित्रकूट। जनपद में पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला की अगुवाई में नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत अपराध की रोकथाम के लिये अपराधियों की घरपकड़ के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने तीन आरोपियों अवैध हथियार एवं कारतूसो के साथ गिरफ्तार (Arrested) किया है।
पुलिस ने आज बताया कि पकड़े गए आरोपियों के नाम विवेक चतुर्वेदी एवं निखिल मिश्रा दोनों थाना मऊ के हैं। जबकि शिबू उर्फ शुभम पटेल थाना रेपुरा का रहने वाला है। पुलिस ने सभी के खिलाफ सशस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया और जेल भेज दिया गया है।