जौनपुर। खेतासराय थाना अंतर्गत 9 मई को क्षेत्र के रूधौली गांव में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में दर्ज दहेज हत्या (dowry murder) के मुकदमे में वृहस्पतिवार को पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया ।
क्षेत्र के रूधौली गांव में 9 मई की शाम रीमा यादव 22 पत्नी श्रीराम यादव का शव अपने सुसराल में फंदे से लटकता मिला था । मृतका के भाई अमित यादव की तहरीर पर 6 ससुराली जनों पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज़ हुआ था।
सो रहे किसान को बदमाशों ने धारदार हथियार से काट डाला
थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश राय ने बताया कि दहेज हत्या (dowry murder) के आरोपित ससुर अभय राज यादव, देवर आकाश यादव, पति श्रीराम यादव निवासीगण रुधौली थाना खेतासराय को गुरुवार को सुबह कलापुर मोड़ से गिरफ्तार कर चालान भेज दिया गया।