सोनभद्र। जिले के राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में खुद को सैनिक बता कर व्यापारियों से असली नोट लेकर नकली नोटों की गड्डी थमाने वाले तीन जालसाजों को पुलिस ने गिरफ्तार (Arrested) किया है।
पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से फर्जी तरीके से बनाया गया सेना का परिचय पत्र, इण्डियन आर्मी लिखी हुई सेना की पोशाक, पांच अलग-अलग कागज की गड्डी जिसके ऊपर-नीचे पांच सौ के असली नोट लगे हैं और एक नकली पिस्टल बरामद की है।
अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा ने सोमवार को बताया कि राबर्ट्सगंज शहर निवासी अनील कुमार सिंह ने रविवार को थाना राबर्ट्सगंज पर लिखित तहरीर देकर बताया कि पिछली चार जनवरी को उनकी दुकान पर सेना की पोशाक पहने तीन युवक आये थे और कपड़ा खरीदने के बाद पन्नी में लिपटी सौ-सौ की पांच नोटो की गड्डी देकर कहा कि उन्हे 30 हजार के पांच-पांच सौ के नोट की आवश्यकता है। जिस पर उन्होने 100 रूपये की तीन गड्डियों के बदले पांच पांच सौ के नोट दे दिये। युवकों के जाने के बाद उन्होने नोटो की गड्डी में से एक को खोल कर चेक किया तो गड्डी के ऊपर और नीचे सौ-सौ की नोट लगी थी तथा बीच में सफेद कागज रखा मिला।
इस मामले में पुलिस ने थाना रॉबर्ट्सगंज पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया गया। घटना से शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच व राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस टीम को लगाया गया। संयुक्त पुलिस टीम ने सोमवार को मुखबिर की सूचना पर राबर्ट्सगंज रेलवे क्रासिंग के पास से तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया
पुलिस ने बताया कि गाजीपुर जिला निवासी रवि कुमार बिन्द, सोनभद्र जिला निवासी शिवपुजन कुमार व मध्यप्रदेश के सतना जिला निवासी संदीप कुमार चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जांच में इनके कब्जे से नोट की नकली गड्डी बनाने के उपकरण, सेना की वर्दी, सेना की फर्जी परिचय पत्र बरामद किया गया। पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया है।