मीरजापुर। टाटा साल्ट कम्पनी की टीम ने जिले के मड़िहान क्षेत्र के तीन दुकानों से टाटा का नकली नमक (Fake Salt) बरामद किया। उन्होंने शुक्रवार को स्थानीय थाने पर तहरीर देकर तीन दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
दुकानदारों पर आरोप है कि टाटा साल्ट का नकली रैपर लगाकर धड़ल्ले से नमक की बिक्री की जाती थी। इसकी शिकायत कम्पनी तक पहुंच गई थी। दो सदस्यीय टीम मड़िहान कस्बा, भदौहा व राजापुर आदि स्थानों पर छापेमारी कर चार बोरी नकली टाटा नमक बरामद कर थाने उठा ले गई और तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश में जुटी हुई है। इंस्पेक्टर शैलेश कुमार राय ने बताया कि कॉपीराइट के तहत तीन दुकानदारों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।