पीलीभीत। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर काला झंडा लेकर घूम रहे बाइक सवार सेंट एलोसिस स्कूल के छात्रों के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए छात्रों को गिरफ्तार (Arrested) कर मुकदमा दर्ज कर लिया गया ।
77 वे स्वतंत्रता दिवस के दिन छात्रों का काला झंडा लहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। तब कोतवाली पुलिस ने छानबीन शुरू कर तीनों अराजक तत्वों के विरूद्ध को कार्रवाई की है।
क्षेत्राधिकारी नगर अंजू जैन ने मीडिया को बताया कि कला झंडा लहराते पकड़े गये तीनो छात्रों से पूछताछ मे किसी भी संगठन से जुड़े होने की कोई भी जानकारी अभी तक सामने नही आई है। अभी इस सम्बन्ध मे पुलिस की खोज जारी है।
शहर कोतवाल नरेश त्यागी ने मीडिया को बताया मामला संज्ञान में आने पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। मामले की जांच की जा रही है। कोतवाली पुलिस की पूछताछ में तीनों छात्रों ने काला झंडा लहराने की बात स्वीकारी है। हालांकि उन्हें थाने से ही जमानत दे दी गई है। पुलिस ने पंजाबियान चौराहे के पास एक दुकान पर छापा मारकर काले झंडे भी बरामद किए। पुलिस को देखकर दुकान स्वामी फरार हो गया। पुलिस पूरा मामले की गहनता से छानबीन कर रही है।
शहर कोतवाली पुलिस के अनुसार ठेका चौकी पर तैनात उप निरीक्षक विनोद कुमार राठी ने इस सम्बन्ध मे मंगलवार को तहरीर दी थी, जिसमें कहा गया कि वह 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में वह गश्त कर रहे थे। इस दौरान स्कूल की ड्रेस में बाइक सवार तीन छात्र काला झंडा लिए सड़कों पर घूमने का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसके बाद कोतवाली पुलिस की छानबीन मे तीनों छात्रों के नाम मिल गए। कोतवाली पुलिस ने तीनों छात्रों को गिरफ्तार करके उनके विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर तीनों छात्रों को गिरफ्तार (Arrested) कर उनके पास से काला झंडा भी बरामद कर लिया गया है।