उत्तर प्रदेश में वाराणसी के मिर्जामुराद क्षेत्र में होलिका दहन के दिन एक नाबालिग की हत्या एवं कई लोगों को गोली मारकर घायल करने के मामले में पुलिस ने गुरुवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि अभियुक्त अजय यादव, सूरज दुबे एवं राकेश यादव घटना को अंजाम देने के बाद से फरार थे। उनके कब्जे से दो अपराध में इस्तेमाल नाजायज पिस्तौल, कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद किये गये हैं।
मुख्य सचिव ने सिविल हाॅस्पीटल में सपत्नी ली कोविड वैक्सीन की पहली डोज
अजय मिर्जापुर जिले के पचेवरा गांव का निवासी है जबकि सूरज भदोही के इटवा गांव तथा राकेश पुरुषोत्तमपुर का निवासी है।