सुलतानपुर। लंभुआ कस्बा में सरेराह मां-बेटी की हत्या के तीन आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार (arrested) कर लिया। पुलिस आरोपितों को लेकर आला-ए-कत्ल बरामद करने पहुंची। इस दौरान बदमाश ने जमीन में छुपाये अवैध तमंचे से पुलिस पार्टी पर फायर झोंक दिया। इसमें एक सिपाही घायल हो गया। पुलिस ने जवाबी में फायरिंग की तो एक बदमाश भी घायल हुआ है।
पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने रविवार को बताया कि 28 जून को कस्बा लम्भुआ स्टेशन रोड निवासी रामसुख के घर पर उनकी पत्नी और बेटी की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। विवेचना के दौरान पुलिस ने तीन आरोपी इरफान, सदान उर्फ नादान और शहबाज को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में पता चला कि आरोपित इरफान रामसुख की पत्नी का संबंध था। इस पर महिला की बेटी और उसका पति विरोध करता था। अभियुक्त ने दो सप्ताह पहले ही हत्या की योजना बनायी और घटना वाले दिन पहले बेटी की हत्या की फिर उसकी मां की हत्या कर फरार हो गये।
घटना का अनावरण करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस जब अपराध में प्रयुक्त हथियार और कपड़ों की बरामदगी के लिए आरोपित इरफान को लेकर स्थान पर पहुंची तो पहले से छिपाकर रखे अवैध हथियार से पुलिस टीम पर फायर कर दिया। उसने पुलिस पार्टी पर कई राउंड फायर किया, जिसमें सिपाही शैलेन्द्र सिंह घायल हो गये। पुलिस ने अपने बचाव में फायरिंग की, जिससे अभियुक्त इरफान के पैर में गोली लगी। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।
पुलिस ने अभियुक्त की निशानदेही पर एक अदद तमन्चा 315 बोर, एक जिन्दा कारतूस, तीन खाली खोखा कारतूस, अपराध में प्रयुक्त चापड़ व लोहे की राड, रक्त में सने हुए अभियुक्त के कपड़े बरामद हुए है। आगे की विधिक प्रक्रिया प्रचलित है। अयोध्या परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक ने इस जघन्य अपराध का अनावरण करने वाले टीम के उत्साहवर्धन के लिए 25 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है।