लखीमपुर खीरी। जिले के शहर कोतवाली इलाके में रविवार सुबह एक निजी बस की चपेट (bus collision) में आने से मोटरसाइकिल सवार एक ही परिवार के चार सदस्यों की मृत्यु हो गई।
पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस क्षेत्राधिकारी संदीप सिंह ने यहां बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के निघासन मार्ग पर खंभारखेड़ा चीनी मिल के नजदीक एक निजी बस ने मोटरसाइकिल को टक्कर (bus collision) मार दी।
उन्होंने बताया कि मृतकों में सरवन (23), उसकी बेटी लकी (सात), भाभी प्रज्ञा (30) और मां महाराजा (52) की शामिल हैं। सिंह ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं और बस चालक को हिरासत में ले लिया गया है।