Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

किराना व्यवसायी को गोली मारने वाले दंपति समेत तीन गिरफ्तार

couple_arrested_in_robbery

couple_arrested_in_robbery

गुडंबा क्षेत्र के छुइयापुरवा चौराहे के पास अंजनी ज्वैलर्स में बीते 30 अप्रैल को लूट के विरोध में किराना व्यवसायी पीयूष अग्रवाल को गोली मारने के मामले में पुलिस ने दंपति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का दावा है कि वारदात में चिहनट निवासी गोपाल कश्यप उर्फ राकेश और उसकी पत्नी के अलावा तीन अन्य बदमाश भी वारदात में शामिल थे। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त स्कूटी भी बरामद कर ली है।

इंस्पेक्टर फरीद अहमद ने बताया कि छुइयापुरवा चौराहे के पास से मिली सीसी फुटेज के आधार पर आरोपितों की पहचान हुई थी। गोपाल वारदात में शामिल था, जबिक उसकी पत्नी लूट की योजना और रेकी में शामिल थी। इंस्पेक्टर के मुताबिक जगरानी मोड़ के पास से सोमवार देर रात गोपाल को पकड़ा गया है। पूछताछ में उसने सारी बात बताई। उसके बाद उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में पता चला कि गोपाल के यहां उन्नाव निवासी धरनाज उर्फ पप्पू का उनके घर पर आना-जाना था। धनराज ने ही अंजली ज्वैलर्स में लूट की बात कही थी। इसके बाद गोपाल और संगीत ने 29 अप्रैल को दुकान की रेकी की थी। इसके बाद शाम वारदात करने का समय शाम को निर्धारित किया गया था।

पंचायत चुनाव में जनता ने बता दिया भाजपा की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी : संजय सिंह

ध्यान रहे, 30 अप्रैल को अंजली ज्वैलर्स में असलहों से लैस घुसे बदमाशों ने सराफ अनुराग अवस्थी पर तमंचा तान कर उसे बंधक बना लिया था। यह देख पड़ोसी किराना दुकानदार पीयूष अग्रवाल ने दौड़ा और बदमाशों से भिड़ गया था। खुद को फंसता देख बदमाश ने पीयूष को गोली मार दी थी। पूछताछ में पता चला कि धनराज के अलावा वारदात में उन्नाव निवासी मोनू मिश्रा और अजय पटेल भी शामिल थे। उनकी तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं।

गोपाल ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी संगीता ने उसे लूट के लिए उकसाया था। इंस्पेक्टर ने बताया कि धनराज ने जब पूरी योजना बताई तो गोपाल ने पहले मना कर दिया। बाद धनराज ने कहा कि दुकान में बहुत माल मिल जाएगा। हम सबकी जिंदगी ऐश से कटेगी। इसके बाद पत्नी अंजली ने उकसाया था। पत्नी ने अपनी स्कूटी भी दी थी। वारदात में स्कूटी का भी प्रयोग हुआ था।

Exit mobile version