यूपी एसटीएफ ने फर्जी तरीके से विकलांग प्रमाण-पत्र बनाकर स्कॉलरशिप का पैसा हड़पने वाले गिरोह के सरगना सहित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी संख्या में विभिन्न प्रकार के दस्तावेज बरामद किये हैं।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किये गये आरोपियों में संजय कुमार यादव, अफजल वसीम खान और रवि कुमार यादव हैं। ये सभी बहराईच के रहने वाले हैं। इनके पास से 245 सिम कार्ड, फर्जी 35 आधार कार्ड, 55 फर्जी विकलांग प्रमाण पत्र (सीएमओ बहराईच का), 24 मोहर, 250 एसबीई जन सेवा केन्द्र का पासबुक, 5 मोबाईल फोन, लैपटाप, प्रिन्टर, 400 फर्जी स्कालरशिप फार्म और 12 यूपी बोर्ड की ब्लैंक मार्कशीट बरामद हुई हैं। ये आरोपी बहराइच से गिरफ्तार किये गये हैं।
पूर्व शिक्षक एमएलसी ओमप्रकाश शर्मा का निधन, घर पर लगा समर्थकों का तांता
प्रवक्ता ने बताय कि इस गिरोह के सदस्यों की धरपकड़ के लिए एसटीएफ की टीमें सुरागरसी में लगायी गयी थी। जांच में पता चला कि ग्राम नगर, थाना कोतवाली, जनपद बहराइच के एक स्कूल में कुछ लोगों द्वारा एक संगठित गिरोह बनाकर फर्जी दस्तावेज तैयार कर स्कॉलरशिप का पैसा प्राप्त कर लिया जाता है। इस सूचना पर एसटीएफ ने मुन्सरा देवी उषा इंटर कॉलेज, नगर, कोतवाली, बहराईच पहुंचकर तीनों व्यक्तियो को विद्यालय गेट पर पकड़ लिया गया।
पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्त संजय कुमार यादव ने बताया कि मैं इस विद्यालय का प्रधानाचार्य हूँ। हम लोग कूटरचित दिव्यांग सर्टिफिकेट बनाकर फर्जी आधार लगाकर जनसेवा केन्द्र से बैंक खाता खुलवाते है। विकलांग भत्ते के लिये फर्जी दिव्यांग सर्टिफिकेट बनाकर पोर्टल पर आनलाइन फीडिंग करके जनसेवा केन्द्र से अपने सहयोगियों की मदद से फर्जी तरीके से खुलवाये गये खाते मे विकलांग भत्ता मंगाकर भुगतान कर लेते हैं तथा प्राप्त पैसों का आपस में बँटवारा कर लेते हैं।
सीएम योगी ने मथुरा व गाजियाबाद में दो नए थाने बनाने के दिये निर्देश
जो सिम हमारे पास से बरामद हुए हैं, यह प्री एक्टिवेटेड है। हम लोग अपने विद्यालय में फर्जी रजिस्ट्रेशन कर के विद्यार्थियों का फर्जी छात्रवृत्ति फॉर्म तैयार कर जन सेवा केंद्र तथा अपने सहयोगी के साथ मिलकर फर्जी सर्टिफिकेट तैयार कर व स्कूल में फर्जी रजिस्ट्रेशन कर जन सेवा केंद्र में ताहिर व अब्दुल कादिर के सहयोग से फर्जी खाता खुलवा लेते हैं तथा भत्ता व छात्रवृत्ति आने पर ताहिर व अब्दुल कादिर के सहयोग से ही पैसा निकाल लेते हैं।