Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

18 लाख रुपए के अवैध नशीले इंजेक्शन के साथ तीन गिरफ्तार

arrested

Arrested with illegal drug injection

मुरादाबाद। थाना सिविल लाइन पुलिस, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने तीन शातिर ड्रग माफिया आरोपियों को गिरफ्तार (Arrested) कर उनके पास से 18 लाख रुपए के अवैध नशीले इंजेक्शन बरामद किए।

पुलिस लाइन सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुलिस अधीक्षक नगर अखिलेश भदौरिया ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम और तस्करी करने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया जा रहा है।

जिसके तहत थाना सिविल लाइन पुलिस एसओजी और खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन टीम द्वारा थाना बिलारी कोतवाली तेवर खास निवासी सरफराज पुत्र अशफाक, थाना सिविल लाइन के चंद्र नगर आजाद नगर निवासी नितेश मसीह पुत्र विनोद कुमार मैसी और थाना नागफनी के दौलत बाग निवासी वसीम पुत्र हासिम को गिरफ्तार किया।

जिनके पास से 18 लाख रुपए के अवैध इंजेक्शन, तीन मोबाइल फोन, एक पैन कार्ड, चार एटीएम कार्ड, ₹5280 नकद और एक स्कूटी बरामद हुई। एसपी सिटी ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से 2 एमएल के 3975 ब्लू पाइन इंजेक्शन, 2 एमएल के 2550 डाइजेलब इंजेक्शन, 2 एमएल के 675 लीजेसिक इंजेक्शन,10 एमएल के 925 एविल इंजेक्शन, बरामद हुए, जिनकी कीमत लगभग 18 लाख रुपए होगी।

गिरफ्तार नितेश मैसी ने बताया कि उसका सम्पर्क फार्मा कम्पनी में बतौर कार्यरत थाना सिविल लाइन के खालसा निवासी विक्की उर्फ विनीत से हुआ। विक्की उर्फ विनीत मेरठ की किसी फर्म से नशीली औषधि मंगवाता था। नितेश ने बताया कि मेरठ का डीलर उक्त नशीली औषधि रोडवेज बस में रख देता था और रोडवेज बस का नंबर व कंडक्टर का नंबर मैसेज कर देता था। जब रोडवेज मुरादाबाद आ जाती थी तो मैं उस माल को रोडवेज बस से उतारकर वसीम, सरफराज व बहजोई निवासी गौरव से प्रति पैकेट ₹5000 लेकर बेच देता था। सीओ सिविल लाइन आशुतोष तिवारी ने बताया कि आरोपी सरफराज, नितेश मैसी, वसीम को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया जबकि विक्की उर्फ विनीत अभी फरार है।

औषधि निरीक्षक मुकेश चंद जैन ने बताया कि हमारी टीम पड़ताल कर रही है कि किस कम्पनी से यह इंजेक्शन थोक मात्रा में इनके द्वारा खरीदे गए और किस-किस जिले में किस-किस मेडिकल स्टोर या अन्य किसी दुकान आदि द्वारा बेचे जाते थे यह पता करने का प्रयास किया जा रहा है। गिरफ्तार करने वाली टीम में औषधि निरीक्षक मुकेश चंद जैन, उप निरीक्षक विनोद कुमार, सुमित कुमार, एसओजी प्रभारी दरोगा रविंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल प्रेम राज सिंह, कांस्टेबल अंकित कुमार, जगपाल सिंह, अशोक कुमार शामिल रहे।

Exit mobile version