फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले की थाना शिकोहाबाद पुलिस ने शनिवार को मुखबिर की सूचना पर कार में यात्रियों को बैठाकर उनका सामान चोरी करने वाले एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया।
फिरोजावाद शिकोहाबाद थाने में जसराना निवासी वंदना पत्नी आलोक कुमार निवासी जसराना ने 5 फरवरी को पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह शिकोहाबाद एटा चौराहा से एक ईको कार मे सवार होकर जसराना के लिए गए थे तभी कार मे बैठे चालक और साथियों ने उनके बैग से सोने के आभूषण गायब कर दिए है।
थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने मुकदमा दर्ज कर एक गाड़ी चालक को चिन्हित कर उसकी तलाश की जा रही थी शनिवार को मुखबिर की सूचना पर एटा चौराहे से इको मे सवार एक दंपति नेहा और प्रदीप तथा चालक सुरेंद्र निवासी मंजूर गड़ी अलीगढ़ को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से सोने के जेवरात और कार के फर्जी कागजात बरामद किये गए हैं। कार से 500 ग्राम चरस भी बरामद हुई है।
पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने यह जेवरात एक महिला के वैग से चुराए हैं। ईको कार के विषय में उन्होंने बताया कि कार को आगरा से चुराया है। जिसकी नंबर प्लेट और सभी कागजात फर्जी हैं।
गिरफ्तार प्रदीप ने बताया सवारी बैठकर कार में मौका देखकर उनका कीमती सामान चोरी कर लिया करते हैं। पुलिस द्वारा गिरफ्तार (Arrested) तीनों लोगों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर जेल भेजा गया है।