बांदा। विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन के तहत बांदा पुलिस ने गांजा की खेती करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से साढ़े तीन कुंतल गांजा बरामद हुआ है। दो आरोपी मौके से फरार है।
क्षेत्राधिकारी नरैनी ने बताया कि नरैनी थाना क्षेत्र के ग्राम शंकरपुरवा अंश गुढ़ा कला में तीन भाइयों द्वारा मिलकर गांजा की खेती की जा रही है। इस सूचना के आधार पर एक टीम गठित की गई और मौके पर छापेमारी की गई।
छापेमारी के दौरान मौके से तीन कुंतल 54 किलो 500 ग्राम हरा गांजा बरामद किया । आरोपी खेत से गांजा के पेड़ काटकर बेचने की तैयारी कर रहे थे।
ऐन वक्त पर पुलिस ने छापा मारकर हरा गांजा बरामद किया और इस सिलसिले में लाल बहादुर पुत्र रज्जू राजपूत को गिरफ्तार कर लिया। जबकि इसके दो भाई पट्टू राजपूत व कल्लू राजपूत मौके से फरार हो गये, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।