गोरखपुर। चौरीचौरा पुलिस चौकी ने शुक्रवार को सोनबरसा समूडीहा कट एनएच 28 पर तीन पशु तस्करों (cattle smuggler) को गिरफ्तार (arrested) किया। ये दो ट्रकों में लादकर 38 राशि गोवंश बिहार की ओर ले रहे थे।
चेकिंग के दौरान बैरियर तोड़कर भागने की कोशिश करने वाले पांच आरोपियों में से दो भागने में सफल रहे। फिलहाल, बरामद पशुओं को खजनी थाना क्षेत्र के हरिहरपुर स्थित गौ-संरक्षण केन्द्र भेज दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार अवस्थी ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि पुलिस ने इन्हें पकड़ने के लिए दो स्थानों पर बैरियर लगाया था। जहां रुकने की बजाय ट्रक चालकों ने गति बढ़ा दी और भागने की कोशिश की।
इस दौरान पशु तस्करों ने पुलिस पर फायर भी झोंका, लेकिन भगवान का शुक्र रहा कि कोई पुलिसकर्मी उनका शिकार नहीं बना।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान दानिश पुत्र रासिद, निवासी सम्भल हेड़ा, थाना मीरापुर, मुजफ्फनगर, जान मोहम्मद पुत्र थोडे, निवासी महाराजगंज तराई, थाना महराजगंज, बलरामपुर और अनीश पुत्र सहजाद, निवासी महराजगंज तराई, थाना महराजगंज बलरामपुर के रूप में हुई है। इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।