रामपुर। उत्तर प्रदेश में रामपुर जिले के भोट क्षेत्र में रविवार को कच्ची दीवार गिरने (Wall Collapse) से तीन बच्चों की मौत हो गई जबकि दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि भोट क्षेत्र के संकरी में आले हसन का मकान है। आले हसन के मकान में कच्ची दीवार के किनारे उसके और पड़ोस के बच्चे खेल रहे थे कि कच्ची दीवार (Wall Collapse) मासूम बच्चों के ऊपर गिर गई।
दीवार गिरने (Wall Collapse) से पांच बच्चे इसके नीचे दब गए। आसपास माैजूद लोगाें ने मलबे को हटा कर बच्चों को बाहर निकाला मगर तब तक तीन बच्चों की सांस थम चुकी थीं।
अपर पुलिस अधीक्षक डा संसार सिंह ने बताया कि सभी बच्चे तीन से आठ साल की उम्र के बीच के हैं। मृतक बच्चों के नाम अल बख्श, कुमारी इनायत, अली पुत्र जाबिर हैं। घायल बच्चों के नाम कुमारी अनम और शारिक हैं। सभी घायल बच्चों को जिला अस्पताल में परिजनों द्वारा भर्ती कराया गया है। प्रशासनिक अधिकारियों ने घटना स्थल का मुआयना किया।