बिहार में भागलपुर जिले के पीरपैंती थाना क्षेत्र में आग से झुलसकर एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत हो गयी।
कहलगांव के भूमि सुधार उप समाहर्ता संतोष कुमार ने मंगलवार को यहां बताया कि अठनिया गांव में सोमवार की देर रात लालमुनि मंडल के घर में अचानक आग लग जाने से उसके सोये हुए तीन बच्चे आग की तेज लपेट में आ गए। इस दुर्घटना में तीनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गयी।
कानपुर कार्डियोलॉजी अस्पताल में फिर लगी आग, मरीजों में मचा हड़कंप
उन्होंने बताया कि मृतक बच्चों की पहचान प्रिया कुमारी (04), सूरज कुमार (03) एवं नेना कुमारी (01) वर्ष के रूप में की गयी है। तीनों आपस में भाई-बहन हैं।
घटना की सूचना पर स्थानीय प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य चलाया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर के जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है।
अंजान को लिफ्ट देना पड़ा भारी, स्कूटी चालक को गोली मारकर बोला थैंकयू
श्री कुमार ने बताया कि पीड़ित परिवार को तत्काल राहत सामग्री मुहैय्या करा दी गई है जबकि आपदा प्रबंधन के तहत मृतक के आश्रितों को चार-चार लाख रुपये अनुग्रह राशि दी जाएगी।